भारत के लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान तपती गर्मी में हो रहा है. दिल्ली समेत हरियाणा, बिहार, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल में वोटिंग की तारीख 25 मई को है. इनमें से कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है.
ऐसे में लंबे वक्त तक लाइन में खड़े होकर वोटिंग के लिए इंतजार करना आसान नहीं है. IHBAS अस्पताल दिल्ली के पूर्व रेजिडेंट डॉ. इमरान ने बताया कि अगर आप तपती धूप में मताधिकार का प्रयोग करने जाएं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, वरना हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है