Ola ग्रुप ने अपने काम के पूरे वर्कलोड को खुद के एआई क्लाउड Krutrim पर शिफ्ट कर लिया है। यह सब महज एक हफ्ते में ही हुआ है। एक हफ्ते पहले ही ओला ने Microsoft Azure के साथ अपनी साझेदारी खत्म की थी। ओला और माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी 2017 से चल रही थी।
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी एक्स पर एक पोस्ट करके दी है। दरअसल यह पूरा बवाल माइक्रोसॉफ्ट के सोशल मीडिया साइट लिंकडिन से शुरू हुआ है। कुछ दिन पहले ही लिंकडिन ने भाविश अग्रवाल के एक पोस्ट को ब्लॉक कर दिया था। इसके तुरंत बाद ओला ने माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी। अब एक हफ्ते बाद ओला ने अपने पूरे डाटा को खुद के क्लाउड और एआई प्लेटफॉर्म Krutrim पर शिफ्ट कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अब Azure पर उसका शून्य है। ओला ने अपनी क्लाउड सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए घरेलू कंपनियों से भी अपील की है।