रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में रानीगंज गंधबनिक पूजा कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी मां गंधेश्वरी की पूजा हर्ष उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाई गई।आपको बता दें कि इस पूजा की शुरुआत 1990 में हुई थी तब से लगातार इस पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इस मोके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,गंधमानी पूजा कमेटी अध्यक्ष सिधार चंद्र मल्लिक,सचिव शिबनाथ खा,केसियार केदार खा,सोमनाथ खा,सुमनतों सोस्टि खा,अभिषेक हालदार और भी तमाम सदस्य मौजूद थे। इस संदर्भ में इस कमेटी के साथ इस मौके पर अध्यक्ष श्रीधर मलिक ने बताया कि गंधबनिक समुदाय पहले के जमाने में समुद्र के रास्ते वाणिज्य किया करते थे लेकिन समुद्री डाकू उनके संपत्ति लूट लिया करते थे ऐसे में इस समुदाय के लोगों ने मां दुर्गा के एक रूप मां गंधेश्वरी पूजा अर्चना शुरू की इसके बाद से उनको उन समुद्री डाकुओं से राहत मिली उसके बाद से लगातार इस पूजा का आयोजन किया जाता रहा था
लेकिन बीच में इस पूजा का आयोजन कुछ कारणों से बंद हो गया बाद में 1990 से इसका आयोजन फिर से किया जाने लगा इसी कड़ी में इस साल भी इस पूजा का आयोजन किया गया है। 23 तारीख से शुरू होकर यह पूजा तीन दिनों तक चलेगी 25 तारीख को नगर परिक्रमा के साथ इस पूजा का समापन होगा इस दौरान यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वह खुद इस पूजा के साथ शुरुआत के दिन से जुड़े हुए हैं और उन्हें बड़ी खुशी है कि अब नई पीढ़ी भी इस पूजा के साथ जुड़ रही है और पूजा के तीन दिन यह लोग खुशियां मनाते हैं और मां की आराधना करते हैं वही यहां पर विशेष रूप से उपस्थित रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि हर साल गंधबनिक समुदाय की तरफ से मा गंधेश्वरी की पूजा की जाती है तकरीबन 34 साल पहले इस पूजा की शुरुआत हुई थी और यह देखकर काफी खुशी होती है कि नहीं पीढ़ी भी इस आयोजन के साथ जुड़ रही है और परंपरा को आगे बढ़ा रही है उन्होंने इस पूजा के साथ जुड़े सभी लोगों की सराहना की और आशा प्रकट की के आने वाले समय में भी इस पूजा का आयोजन होता रहेगा।