अपहरण मामले को लेकर राजस्थान पुलिस पहुचीं बरोरा बाघमारा : राजस्थान पुलिस की टीम अपहरण मामले को लेकर गुरुवार को बरोरा थाना पहुचीं. राजस्थान पुलिस ने बरोरा थाना प्रभारी से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी दी.राजस्थान पुलिस ने बरोरा पुलिस के सहयोग से निचितपुर में छापेमारी कर महिला को उनके घर से बरामद कर बरोरा थाना ले गई. घटना के संबंध में राजस्थान पुलिस ने बताया कि राजस्थान के महिला थाना करोली में रामलखन प्रजापत ने 1 सितंबर को प्रेजपुर निवासी राकेश प्रजापत पर अपनी पत्नी का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमे धारा 366 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद मोबाइल ट्रेस से उसका लोकेशन झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत बरोरा पाया गया.जबकि राकेश प्रजापत का मोबाइल बंद बताया जा रहा है.पुलिस उसकी छानबीन कर रही है.बरोरा पुलिस के सहयोग से महिला को उनके घर निचितपुर से बरामद कर लिया है. महिला को यहां से राजस्थान न्यायालय ले जाया जायेगा. 164 का बयान के बाद न्यायालय के आदेशानुसार महिला को सौप दिया जायेगा. वही शादीशुदा महिला ने बरोरा पुलिस को बताया कि 10 वर्ष पूर्व (राजस्थान)थाना केलादेवी अवेता निवासी मांगीलाल प्रजापत के पुत्र राम लखन से विवाह हुआ है.शादि के बाद से ही मेरा पति शराब पीकर मारपीट करते रहता है.जिससे तंग आकर तीनो बच्चों को लेकर एक सप्ताह पहले वही के एक परिचित के साथ अपना मायके आ गयी. जबकि मेरे पति द्वारा अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है. में अपनी मर्जी से अपना घर आया था. समाचार लिखे जाने तक राजस्थान पुलिस की टीम बरोरा थाना में मौजूद थे.
Posted inJharkhand