शेयर बाजार में जारी सुस्ती गुरुवार को थम गई और अचानक से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) तूफानी तेजी के साथ भागने लगे. दोनों इंडेक्स ने तूफानी तेजी से भागते हुए इतिहास रच दिया. एक ओर जहां सेंसेक्स ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 1200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 75,368 का हाई लेवल छुआ,
तो वहीं निफ्टी भी 350 अंक से ज्यादा उछला और 22,948 के लेवल पर पहुंच गया. बाजार में आई इस तेजी के दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जो मार्केट के हीरो बनकर उभरे. इनमें गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises से लेकर रेलवे स्टॉक्स IRFC-RVNL समेत अन्य नाम शामिल हैं. इनमें से कई शेयर तो 10 फीसदी से ज्यादा उछल गए.