किर्गिस्तान में हिंसा के बीच (हाड़ोती) कोटा के कई छात्र फंसे हैं. कोटा-बारां के 20 से ज्यादा स्टूडेंट किर्गिस्तान में 4 दिन से हॉस्टल में कैद हैं..स्टूडेंट और परिजनों ने सरकार से बच्चों को सुरक्षित लाने की अपील की है. जानिए- किस हाल में हैं भारतीय छात्र. किर्गिस्तान में बीती 13 मई के बाद से हिंसा भड़की हुई है.
पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के साथ भारतीयों को भी निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें चुन चुन कर पीटा जा रहा है. छात्र आरोप लगा रहे हैं कि यहां पाकिस्तानी छात्राओं से छेड़छाड़ की गई, हमलावर उनके हॉस्टल में घुस जाते हैं.इसी सप्ताह परीक्षा होनी है और इससे पहले मुसीबत में फंस गए. स्थिति यह है कि हॉस्टल के कमरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है.