यूक्रेन ने ब्रिटेन के दिए हथियारों से यदि रूसी धरती पर हमला किया, तो रूस जवाब में ब्रिटेन पर हमला करेगा। यह बात रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कही है। रूस की यह चेतावनी पश्चिमी देशों को यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देने के खतरों से आगाह करने के बाद आई है।
अमेरिका ने इस खतरे को काफी हद तक ध्यान में रखा है लेकिन ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देश यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार देने की पैरोकारी करते सुनाई दिए हैं। रूसी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि रूस पर हमले की स्थिति में यूक्रेन में और उसके बाहर स्थित ब्रिटिश ठिकाने रूसी हमलों का निशाना बनेंगे।