ATTENT-INPUT DESK
लोकेशन-सिद्धार्थनगर यूपी
रिपोर्टर-नियामतुल्लाह मोo-9451119363
एंकर-आज बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत हारे हुए बूथों पर विधानसभा डुमरियागंज के अंतर्गत असनहरा गांव में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने विस्तार से चर्चा किया। श्री पाल ने कहा कि जहां पूर्व की सरकारों मे पक्षपात जातिवाद क्षेत्रवाद के हिसाब से काम करती थी वहीं आज भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने गांव गरीब पात्रों और अन्य सभी को आवास की सुविधा, उज्जवला, पेंशन, मुफ़्त राशन, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत फ्री में बिजली का कनेक्शन, कन्या सुमंगल योजना, समूह संचालन हेतु गांव की महिलाओं को धन देने की योजना को आज आठ साल के कार्यकाल में जनता के हितों में करने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा की मोदी योगी की सरकार ने किया है।आज देश में लगभग अस्सी करोड़ से ज्यादा लोग को मुफ्त राशन के वितरण को भाजपा की मोदी योगी सरकार ने आगे तीन महीने तक बढ़ाने का काम किया है प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा कि चौखट पर कहा था कि ये सरकार इस देश के गरीबों कि सरकार होगी और प्रधान मंत्री ने आज ये कर दिखाया है । सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट बाईट-जगदम्बिका पाल,,, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डुमरियागंज ।