क्या आप भी सोशल मीडिया पर इन दिनों इस तरह की खबरें और वीडियो को लेकर परेशान हैं कि पुराने आधार कार्ड बहुत जल्द बेकार होने वाले हैं। दरअसल, आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट की हर दूसरे काम में जरूरत पड़ती ही रहती है।कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लंबे समय से अपने आधार कार्ड में किसी तरह का कोई अपडेट नहीं करवाया है।ऐसे में 10 साल से पुराने आधार कार्ड पर आधार धारकों की पुरानी जानकारियां मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक डेडलाइन दी है, जिसके साथ इन आधार कार्ड को अपडेट करना हर नागरिक को जरूरी है। आधार कार्ड को अपडेट करवाने की डेड लाइन 14 जून है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 जून की डेडलाइन आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए दी है। यानी आधार कार्ड 14 जून के बाद भी अपडेट करवाए जा सकेंगे, लेकिन डेडलाइन के बाद आधार में किसी तरह के अपडेट के लिए पैसा देना होगा।