ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए तारीख का एलान हो गया है। ब्रिटेन में आगामी चार जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान होगा। कई महीनों की अटकलों पर विराम लगाते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने समय से पहले चुनाव की तारीख की घोषणा की।
हालांकि कुछ समय पहले सुनक ने आम चुनाव साल की दूसरी छमाही में कराए जाने की बात कही थी। ओपिनियन पोल में पिछड़ने के कारण इसे उनकी कंजरवेटिव पार्टी की जोखिम भरी रणनीति माना जा रहा है। पूर्व निवेश बैंकर और वित्त मंत्री ने दो वर्ष से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। चुनाव के लिए दोनों पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है।