मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बगैर किसी भेदभाव के पत्रकारों की स्थिति को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। बात दे की एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि कोविड के बाद पत्रकारों की आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है अतः बीमा प्रीमियम पिछले साल के बराबर ली जाए। साथ ही उन्होंने बीमा प्रीमियम जमा करने की तारीख 30 सितंबर तक रखे जाने का निवेदन किया। वही एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य, माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए निर्णय पर आभार व्यक्त करते है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की हमारे पत्रकार मित्र, समाज के महत्वपूर्ण अंग है। हमारी सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ रही है। कोविड के पहले भी, कोविड के समय भी और कोविड के बाद भी! और आगे भी उनका जीवन सहजता और सरलता से चलता रहे और वे जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करते रहें इसका सदैव प्रयास रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया की गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम पत्रकार मित्र नहीं भरेंगे, बल्कि सरकार भरेगी। वही पत्रकार साथियों के मांग पर फॉर्म भरने की तिथि को भी 16 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।
Posted inMadhya Pradesh