गूगल की ओर से एक ऐसी टेक्नोलॉजी पेश की गई है, जो चोरों की नाक में दम करके रख देगी. कंपनी ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया OS अपडेट- Android 15 पेश किया है, जिसे थेफ्ट डिटेक्शन फीचर नाम दिया गया है. इस फीचर को लेकर बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक Android10 और उसके बाद के सभी OS वर्जन में इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Google के अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए
बताया कि अगर आपका फोन कहीं खो जाता है या चोरी होता है तो एआई इस Android डिवाइस की पुरी कुंडली छान देगा. यह चोरों को आपका डेटा चुराने से रोकने के लिए आपके android device को ऑटोमेटिकली लॉक कर देगा. एक बड़ी चीज यह भी है कि फोन में फाइंड माई डिवाइस टूल को बंद नहीं किया जा सकेगा और इसके लिए पिन या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी.