सिंगापुर एयराइंस की फ्लाइट में तीन भारतीय भी सवार थे, जिसमें खतरनाक टर्बुलेंस की वजह से एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई. घटना में 30 लोग घायल भी हुए है, जिनमें कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट की मानें तो 12 लोगों का खबर लिखे जाने तक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लंदन से सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस के बाद भयावह वीडियो और तस्वीरों भी सामने आई हैं. एयरलाइंस कंपनी ने बाद में एक बयान में बताया कि विमान उड़ान के दस घंटे बाद 37000 फीट की ऊंचाई पर था, जब एक खतरनाक टर्बुलेंस हुआ और विमान तीन मिनट में 6000 फीट नीचे उतर गया.