देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके बलिदान को याद कर रहा है. देश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है. इस अवसर पर भभुआ शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय में भी धूमधाम से राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय भभुआ में जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा के उपस्थिति में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले राजीव गांधी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद उन्होंने 1984 में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी कार्यभार संभाला और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने. राजीव गांधी ने देश में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी
डिजिटल क्रांति की शुरुआत की थी. राजीव गांधी के कार्यकाल में देश के युवाओं को मताधिकार के लिए तय आयु में परिवर्तन किया गया. बता दें कि पहले मतदान करने का अधिकार 21 साल में मिलता था, जिसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने थे. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजीव गांधी भारतीय राजनीति में एक खुशबू के झोंके की तरह आए थे. उन्होंने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और युवाओं के लिए मताधिकार की उम्र को घटाया. इसके साथ ही राजीव जी ने पंचायत राज और जिला पंचायत चुनाव में महिलाओं और पिछले वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया. आज देश उनके बलिदान को याद कर रहा है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रवण तिवारी, संजय सिंह, गंगाधर उपाध्याय, कपिल मुनि पांडे, विनोद दुबे, मन्नान खान, सुदर्शन राम, हरिशंकर तिवारी, महेंद्र राम, दिलीप उपाध्याय, चुनमुन दुबे, चैनपुरी बाबा,रामप्रवेश सिंह, मुन्ना पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।