दुनिया भर की स्पेस एजेंसियां मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में जुटी हुई हैं. इनमें से कई एजेंसियां लाल ग्रह पर मानव मिशन भेजने पर भी काम कर रही हैं. (NASA) का प्लान 2030 तक मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने का . मंगल का एक चक्कर लगाने में दो साल से ज्यादा लग जते है हैं, लेकिन नासा का नया रॉकेट सिस्टम महज 2 साल इंसानों को मंगल तक पहुंचा सकता है.
इसके लिए नासा एक टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी के साथ एक नई प्रोपल्शन सिस्टम पर काम कर रही है.यह प्रोपल्शन सिस्टम लाल ग्रह तक पहुंचने के लिए जरूरी नौ महीने के सफर के बजाय दो महीने में मनुष्यों को मंगल ग्रह पर छोड़ सकता है. नासा के इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स (NIAC) प्रोग्राम ने हाल ही में एडिशनल फंडिंग और डेवलपमेंट के लिए छह अहम प्रोजेक्ट्स का सेलेक्शन किया,