अहमदाबाद एयरोपर्ट से पकड़े गए ISIS के 4 आतंकियों से गुजरात ATS ने पूछताछ की हैं जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. चारों आतंकी श्रीलंका से भारत में आतंकी हमला करने आए थे और पाकिस्तान में बैठे ISIS के हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे. जांच में पता चला है कि आतंकियों के निशाने पर BJP और RSS के नेता थे.
इनके नाम पर यहूदी और ईसाई समाज के लोग भी थे. अगर आदेश मिलता तो आतंकी भारत में फिदायीन हमला भी कर सकते थे.गुजरात पुलिस ने बताया कि चारों आतंकी श्रीलंका के रहने वाले हैं. इन्हें पाकिस्तान में बैठे ISIS के हैंडलर ने भारत आने का ऑर्डर दिया था