: 2024 का लोकसभा चुनाव जारी है जिसका पांचवा चरण का चुनाव भी हो गया है वोट भी पड़ गए हैं लेकिन सातवां चरण यानी अंतिम चरण के चुनाव को लेकर बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी रामगढ़ पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए 100% जीत का किया दावा भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अयोध्या और काशी के तर्ज पर बक्सर का विकास होगा। बक्सर भगवान राम की ज्ञानस्थली है जहां पर उन्होंने शिक्षा प्राप्त किया था भगवान राम का जैसे अयोध्या में मंदिर बना है वैसे ही बक्सर में भी उनके शिक्षस्थली का विकास होगा। वहीं उन्होंने कहा कि बक्सर लोकसभा में दूर-दूर तक कहीं किसी से कोई लड़ाई नहीं है भाजपा एक तरफा चुनाव जीत रहे हैं। सभी लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है उन्होंने काम किया है और देश के मान सम्मान को बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि 35 साल के सेवा का प्रतिफल है जो की बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता का सेवा करने का हमें अवसर प्रदान हुआ है। मैं अपने को गौरवान्वित समझता हूं कि मुझे बक्सर का विकास करने का अवसर मिला जो भगवान श्री राम की शिक्षस्थली रही है। वही कई प्रखंड प्रमुख एवं अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिथिलेश तिवारी बक्सर का चौमुखी विकास करेंगे। वहीं ब्रह्मपुर के प्रमुख नीरज पाठक ने कहा कि पूरे बक्सर में एक तरफा हवा चल रही है और मिथिलेश तिवारी 2 लाख से भी अधिक वोट से चुनाव जीत रहे हैं। वही इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है और भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढ़ा है इसलिए बक्सर ही नहीं पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ है और इस बार 400 पार जो मोदी जी का जो सपना है वह साकार होकर रहेगा। साथ में रहे रामगढ़ विधानसभा के के पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कहा इस बार 400 पार मोदी सरकार बक्सर व बनारस के तर्ज पर होगा विकास।