देवघर में नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया 

देवघर में नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया 

इंडिया महागठबंधन का देवघर जिला चुनाव कार्यालय वीआईपी चौक पास नारायणी भवन का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बदल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, राजद जिला अध्यक्ष प्रो.फणिभूषण यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन पश्चात प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री बादल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देवघर जिला में सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए आज

विधिपूर्वक इंडिया महागठबंधन के घटक दलों के सम्मानित नेताओं के साथ किया गया। जिसमें हर महिलाओं को प्रति माह 8500 आठ हजार पांच सौ रुपए यानी सालाना एक लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की बात किया गया है। भर्ती कैलेंडर के अनुसार तीस लाख युवाओं की बहाली, किसान एवं छुट्टी व्यवसाययों की ऋण माफी, बिजली बिल माफी, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के लिए एक लाख रुपए, सामाजिक न्याय तहत जाति जनगणना करा कर सभी जाति एवं वर्गों का आबादी अनुरूप आरक्षण, मनरेगा मजदूरी न्यूनतम 400/रुपए प्रतिदिन, हर व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा, आधी आबादी महिला बहनों को 50% आरक्षण आदि दर्जनों देश हित एवं सर्वहित में कार्य किए जाएंगें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *