नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां फसलों को नुकसान हो रहा है, वही कच्चे मकान में रहने वाले गरीब परिवारों पर आसमानी कहर टूट पड़ा है। बीते गुरुवार को नगर में लगातार बारिश के चलते वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाली आसमां खातून का कच्चा मकान लगातार बारिश होने की वजह से अचानक गिर गया। जिसके चलते घर में रखी हुई समस्त सामग्री तितर-बितर हो गई। घटना की सूचना पाते ही नगर के समस्त वार्ड वासी मौके पर पहुंचे तो वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने फोन पर बातचीत करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किए जाने की बात कही। वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वर्मा एवं पार्षद अभय मोर मकान गिरने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि उक्त कच्चे मकान में आसमा खातून पति स्वर्गीय जमील अहमद अपनी दो बच्चियों एवं एक बच्चे के साथ निवास करती थी। अचानक मकान के गिर जाने से पीड़ित परिवार को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की मांग की है।
Posted inMadhya Pradesh