तराना कस्बा में हो रही चोरीयो के बढ़ने से पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा चोरीयो की रोकधाम हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी तराना के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में होने वाली चोरीयो पर अंकुश लगाये एवं चोरी करने वाले अपराधियो की धड़पकड़ करने हेतु टीम बनाई गई । जिस पर से दिनांक 14.09.2022 को बघेरा मोड पर जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो आरोपी चोरी की मोटर सायकल होण्डा साईन से मक्सी तरफ से तराना जा रहे है अगर तत्काल घेरा बन्दी की जाये तो पकडे जा सकते है सूचना पर बघेरा मोड पर नाकाबन्दी करते एक मोटर सायकल होण्डा साईन पर दो व्यक्ति मक्सी तरफ से आते दिखे जिन्हे रोका तो मोटर सायकल पर पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर जंगल मे भाग गया मोटर सायकल पर बैठे व्यक्ति को पकडा जिनसे मोटर सायकल के वाहन स्वामी संबंधी दस्तावेज पूछे जाने पर नही होना बताया इसके बाद आरोपी से अन्य वाहनो के संबन्ध मे पूछताछ की तो बताया कि दोनो ने दिनांक 08.09.2022 को सुबह 11 बजे एक मोटर सायकल हीरो होण्डा सुपर स्पेंडर मंगल नाथ मदिर बस स्टेण्ड के पास गली मे तराना से चुराकर ले गये थे वह मोटर सायकल मेरे घर छिपाकर रखी है। अन्य मामला में मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर दबिश दी। प्रकरण में आरोपी से कार की बैटरी कीमती 7000/- रुपये बरामद किया । दोनो प्रकरण में विवेचना जारी है व पूछताछ जारी है
Posted inMadhya Pradesh