धनबाद झारखंड रिपोर्टर=दिलीप कुमार मिश्रा सरकार ने 1932 के खतियान पर लगाई नियोजन नीति उत्साह में समर्थक। 15सितंबर बुधवार का दिन झारखंड राज्य का ऐतिहासिक रहा। जब परदेस कैबिनेट की बैठक में नियोजन नीति 1932के खतियान पर मंजूरी का मुहर लगाई। सरकार के इस फैसले से समर्थकों में खुशी और उत्साह देखते ही बनती है। इस अवसर पर झा मु मो के केंद्रीय सदस्य dr नीलम मिश्रा ने कहा की 22 वर्ष के संघर्ष के बाद मिला। इसमें सामिल हुए रमेश टुडू, कल्याण भट्टाचार्य, देवू महतो , चंडी चरण देव एवम अनेक युवा कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए एवम मिठाई बांटते हुए दिखे ।
Posted inJharkhand