आगरा में आयकर विभाग ने जूता व्यापारी और उससे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की है. अभी तक 40 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं. बाकी नोटों की गिनती अभी भी जारी है. कैश का आंकड़ा बढ़ सकता है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिली है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक 40 करोड़ की नकदी मिली है, बाकी कैश को गिना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान जूता व्यवसायी के घर पर नोटों का ढेर मिला है, इनमें 500 के नोट हैं. यहां कैश कितना है, इसकी अभी गिनती की जा रही है