आपभारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के शेयर (IRCTC Share) ने सोमवार को जबरदस्त तेजी प्रदर्शित की. 18 दिसंबर 2023 को आईआरसीटीसी के शेयर ने 52 वीक का हाई बनाते हुए 12.59 प्रतिशत उछाल के साथ 879.15 रुपये पर क्लोजिंग दी. हालांकि आज के ही दिन इस शेयर ने 889.35 रुपये का हाई बनाया.
पिछले कारोबारी दिन पर IRCTC का शेयर 1.30 फीसदी गिरकर 780.85 पर बंद हुआ था. परंतु आज यह उछाल आया क्यों? चलिए जानते हैं
आईआरसीटीसी के शेयर में इस तेजी के पीछे वजह है कंपनी का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा टर्नओवर रिकॉर्ड किया जाना. इसी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 70,548 करोड़ रुपये हो गया है.