– ताइवान (Taiwan) की संसद में शुक्रवार को सांसदों के बीच जबरदस्त विवाद देखने को मिला. विवाद इतना बढ़ा कि यह हाथापाई तक पहुंच गया. संसद के अंदर ही लात-घूंसे और मुक्के चले, हद तो तब हो गई कि जब संसद एक दूसरे को जमीन पर लिटा-लिटाकर मार रहे थे, यह घटना तब घटी है जब दो दिन बाद ही ताइवान में नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते की शपथ होनी है. आइए जानते हैं क्यों हुआ विवाद.
पहले जानें मामला क्या है ताइवान की संसद में एक प्रस्ताव लाया गया है. इसके तहत सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिए विपक्षी सांसदों को ज्यादा पावर देने की बात कही गई है. इसके अलावा संसद में झूठा बयान देने पर सरकारी अधिकारियों पर क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा