मासस का तूफानी दौरा धनबाद से सिंदरी तक। सिंदरी । संसदीय चुनाव का आखिरी दौर चल रहा है, जिसमें मासस के सांसद GV प्रत्याशी जगदीश रवानी का भी दौरा अहले सुबह से सुरु होकर देर रात तक चल रही है। जगदीश रवानी अपनी दौरा को पूरा करते हुए देर शाम तक सिंदरी के नेहरू मैदान पहुँचे जहाँ मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो, केंद्रीय सचिव बबलू महतो, सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, बंटी अंसारी आदि लोग मंचासीन थे और मासस के संस्थापक ए के राय के विचार को लोगों से शेयर किया। पूर्व विधायक ने लाल झंडे का अर्थ और कार्य को लोगों को समझाया, जिसके बाद सभी नवयुवकों में जोश जागृत हुआ और लोगों ने अपने अधिकार के लिए कैंची छाप पर वोट देने का वादा किया। बबलू महतो ने अपने अभिभाषण में कहा कि धर्म पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर वोट करें, हिन्दू – मुस्लिम पर नहीं अपने रोजगार को लेकर वोट करें। बबलू महतो ने एक बार फिर से नारा दिया पढ़ो और लड़ो,
इस बात पर लोगों ने बबलू महतो को लाल सलाम, सिंदरी विधायक कैसा हो, बबलू महतो जैसा हो का नारा देने लगे। आखिरी में जगदीश रवानी ने पहुँचे सैकड़ों जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमलोगों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी, उसके लिए अपने लोगों को सशक्त करना होगा। श्री रवानी ने समाज को जुझारू, समझदार एवं अपने लोगों के प्रति अपना दिखाने की बात कही। श्री रवानी ने कहा कि धनबाद में बीसीसीएल, इसीसीएल, हर्ल, एसीसी रहते हुए भी हमलोग कल भी नंगे एवं भूखे थे और आज भी हैँ. इसलिए मौका को पहचान कर धर्म के नाम पर नहीं, केवल विकास के ऊपर वोट कीजिए वो भी केवल कैंची छाप पर। आगामी 22 तारीख को बलियापुर से मासस का विजय जुलुस निकलेगा, जिसमें आप सभी आएं और धनबाद की जनता को बता दें कि इस बार सांसद कैंची छाप का प्रत्याशी जगदीश रवानी ही होगा।