जी हां वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने धनबाद के बरवाड्डा रोड स्थित वेडिंग बेल में मतदाता जागरूकता के बहाने प्रेस कांफ्रेंस व सभा करके जम कर भाजपा सांसद प्रत्यासी ढुल्लू महतो पर निशाना साधा उन्होंने ने कहा की यदि ढुल्लू महतो जीते तो मध्यवधि चुनाव निश्चित है क्योंकि जिस पर इतने सारे मुकदमे दर्ज है वो कितने दिनों तक जेल से बाहर रह सकता है। ढुल्लू

महतो की एक एक खामियों को गिनाते हुए प्रेस के माध्यम से अपील किया की ऐसे प्रत्यासी को जनता वोट देने की गलती नही करे प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के बरवड्डआ से