कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स पर उठ रहे सवालों के बाद अब भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन को लेकर हाल ही में हुई एक रिसर्च ने सवाल खड़े कर दिए रिपोर्ट के खबरों में आने के बाद कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है. भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन पर पहले भी कई स्टडी और रिसर्च जिनमें कोवैक्सीन के एकदम सुरक्षित होने का प्रमाण मिला है. गौरतलब है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने यह रिसर्च की है.
कोवैक्सीन लगवाने वाले.करीब एक तिहाई लोगों में अलग-अलग साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं.
कोवैक्सीन को लेकर हुई इस स्टडी में एक हजार 24 लोगों को शामिल किया गया था. इन लोगों में 635किशोर और 290 युवा थे. इन सभी लोगों से टीका लगने के एक साल बाद तक फॉलोअप व चेकअप के लिए संपर्क किया गया.
स्टडी में करीब 35 फीसदी यानी 304 किशोरों में वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शन (viral upper respiratory tract infection) देखा गया.