भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया रॉकेट तैयार होने वाला है. इसका डिजाइन फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है. इसका नाम है नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल (NGLV). यह एक हैवी लिफ्ट रॉकेट होगा, जो दशकों से इसरो के काम आ रहे PSLV की जगह लेगा. इसकी डिजाइन पूरी होने वाली है.
इसरो को अब सरकार की हरी झंडी का इंतजार है, ताकि डिजाइन को प्रैक्टिकल प्लेटफॉर्म पर उतारा जा सके. यानी इसका रॉकेट बनाया जा सके. NGLV रॉकेट तीन स्टेज का होगा. यह 10 टन के पेलोड को जियोस्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट( geostationary transfer orbit) तक पहुंचा सकेगा. साथ ही यह अन्य रॉकेट की तुलना में किफायती होगा.