अप्रैल में कंपनी के सीईओ थियरी डेलपोर्ट और मई में अनीस चेंचाह ने अपना पद छोड़ दिया था. अब 31 मई को अमित चौधरी भी कंपनी से विदा ले लेंगे.विप्रो (Wipro) के बड़े पदों से लोगों का इस्तीफा जारी है. कंपनी के सीओओ अमित चौधरी (Amit Choudhary) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल के दिनों में दिग्गज आईटी कंपनी में यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है. इससे पहले अप्रैल में कंपनी के सीईओ थियरी डेलपोर्ट (Thierry Delaporte) ने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया था. उनके बाद विप्रो में एशिया पैसेफिक, इंडिया और मिडिल ईस्ट एवं अफ्रीका के प्रेसिडेंट अनीस चेंचाह (Anis Chenchah) ने भी इस्तीफा दे दिया था.
विप्रो ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में अमित चौधरी के इस्तीफे की जानकारी दी है. उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. विप्रो ने बताया कि अमित चौधरी ने अन्य जगहों पर संभावनाएं तलाशने के लिए अपना पद छोड़ा है. विप्रो में उनका आखिरी दिन 31 मई होगा. कंपनी ने उनकी जगह लेने के लिए संजीव जैन (Sanjeev Jain) को नियुक्त किया है.