भभुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत रतवार के मीठापुर गांव में लगभग पांच वर्षों से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा कंभर का तार लगाया गया था। ग्रामीण ने कनीय विद्युत अभियंता से बार-बार नंगा तार से बिजली को हटाकर कर कंवर के माध्यम से सप्लाई करने की मांग करते रहे। मीठापुर के रेशमा, राजू, पिंकू,रेहान कुमार एवं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20-25 वर्षों से गांव में बिजली के खंभे एवं बांस बल्ले से नियमित सप्लाई होते रहा है। ग्रामीणों के द्वारा ग्रामीण विद्युत अभियंता से बार-बार कंवर वाले तार से बिजली को सप्लाई करने की मांग पर अभियंता सोनू गुप्ता ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने का हवाला ग्रामीण से बार-बार दे रहा था यही नहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि 10 हजार रुपए मोटी रकम का मांग किया था। ग्रामीणों ने चंदा उगाई करके कुछ क्षेत्रों में पोल एवं तार का व्यवस्था किया था। बुधवार को दो जुड़वा बहनों में मृतक हरि नारायण प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार की 4 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी की बिजली के तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों ने बिजली विभाग का घेराव करते हुवे घोर लापरवाह जेई ने किया जेई के ऊपर मुकदमा दर्ज करने एवं क्षतिपूर्ति का मांग किया था। पीड़िता के पिता ने साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड भभुआ ग्रामीण कनीय विद्युत अभियंता चेनारी थाना निवासी दिलीप प्रसाद के पुत्र सोनू गुप्ता पर सदर थाने में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करने की गुहार लगाई थी। घटना की खबर सुनकर कैमूर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मीठापुर गांव का मुआयना किया एवं गांव के बिजली व्यवस्था देखकर दंग रह गए। उन्होंने पाया की बिजली विभाग के द्वारा कंवर तार लगाने के बावजूद भी बांस-बल्ली पर 400 वोल्ट का तार का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि काश साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड भभुआ के कनीय विधुत अभियंता सोनू को पुलिस यथाशीघ्र गिरफ्तार करके उसके ऊपर विभाग से धोखा घड़ी एक मासूम बच्चा की हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार करे एवं उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी आरंभ करें ताकी अन्यथा बाध्य होकर जन आंदोलन न करना पड़े। भभुआ थाना में अभियंता पर मुकदमा दर्ज करते हुवे पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों में भारी नाराजगी के साथ-साथ आक्रोश व्याप्त है।