आपको कॉल करके धमकाकर स्कैमर्स चुरा लेंगे आपका सारा डेटा, सरकार की वॉर्निंग- बच कर रहना |

आपको कॉल करके धमकाकर स्कैमर्स चुरा लेंगे आपका सारा डेटा, सरकार की वॉर्निंग- बच कर रहना |

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) ने लोगों को सावधान किया है कि कुछ धोखेबाज फर्जी कॉल करके लोगों को डरा रहे हैं. ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बता रहे हैं कि कैसे ये साइबर अपराधी लोगों को फोन करते हैं और धमकाते हैं कि उनका मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा.

DoT ने अपनी चेतावनी में यह भी बताया कि ये साइबर अपराधी खुद को DoT, Sanchar Saathi और Chakshu Portal का अधिकारी बताकर ये कॉल करते हैं. ये धोखेबाज इन फर्जी कॉलों के जरिए लोगों को धमकाते हैं या उनकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं ताकि वो साइबर अपराध या आर्थिक धोखाधड़ी कर सकें. इसके लिए आप साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर सकते हैं या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *