चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। 10 मई को केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोले गए थे। वहीं 12 मार्च को बदरीनाथ के कपाट खोले गए। इसके बाद से लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। चारधाम की यात्रा के लिए अब 26 लाख से अधिक registration करा चुके है। वहीं लगभग 3 लाख से अधिक लोग चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। चारधाम की यात्रा के सुरुआत होने के बाद से अबतक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मरने वाले 4 लोगों में Diabetes के साथ-साथ blood pressure की भी शिकायत थी। कई श्रद्धालु ऐसे भी थे .जो बिना registration के चारधाम की यात्रा या सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं। इनका का परिणाम यह हुआ है कि चारधाम जाने वाले मार्गों पर भीषण जाम का लोगों को सामना करना पड़ रहा है।