मुंगेर में गंगा नदी के किनारे से 7 वर्षीय लापता बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने शव को गोताखोरों के माध्यम से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद इकलौते पुत्र के जाने के गम में माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस उसके घर से लेकर गंगा तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार निवासी अमित रंजन के बेटे अक्षत सिन्हा के रूप में हुई है।
वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार निवासी बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अमित रंजन के बेटे की लाश गुरुवार की सुबह कष्टहरणी घाट के पास मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों का आरोप है कि बच्चे का अपहरण कर हत्या की गई है। परिवार वालों ने बताया कि गुमशुदा होने की शिकायत 15 मई को वासुदेवपुर थाना में की थी। पुलिस सक्रियता दिखाती तो बेटा सही सलामत मिल जाता। अक्षत घर का इकलौता चिराग था। पिता यूपी के अलीगढ़ स्थित पावर हाउस में चीफ इंजीनियर हैं। मासूम भी माता-पिता के साथ अलीगढ़ में ही रहता था। कुछ दिन पहले ही पूरा परिवार मतदान करने मुंगेर आया था।