ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Navi Mumbai की एक 37 साल की महिला, जो मैटरनिटी लीव पर थीं, उसको ऑनलाइन फ्रॉड में 54 लाख रुपये से भी ज्यादा का चूना लगा दिया गया. उन्हें स्कैमर्स ने ‘घर से काम करें’ का झांसा देकर फ्रीलांस का काम दिया और फिर ठगी कर ली.
PTI के मुताबिक ये महिला घर बैठे कमाई करने के लिए ऑनलाइन जॉब ढूंढ रही थीं. थोड़ी खोज के बाद, उनकी उन लोगों से बातचीत हुई जिन्होंने उन्हें फ्रीलांस काम के तौर पर रेस्टोरेंट और कंपनियों को रेटिंग देने का ऑफर दिया. उन्होंने सिर्फ शुरुआती पांच काम पूरे करने पर ही उन्हें मोटी रकम दिलाने का वादा किया, जिसे महिला ने मान लिया