झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) आज रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किए गए। उन्हें ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले (tender commission scam) में बुधवार को गिरफ्तार किया था।
ईडी(ED) उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह किया, जिसके बाद जांच एजेंसी को पूछताछ के लिए मंत्री को छह दिन रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गई है। ईडी ने दस दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन छह दिन की इजाजत मिली।