फ्रीडम एट मिडनाइट” सीरीज की कहानी इसी नाम की किताब पर आधारित है. ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ किताब को डोमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन्स ने लिखा था. इसमें भारत में ब्रिटिश राज के दौरान होने वाली कई छोटो-छोटी कहानियों को बताया गया है.
इसमें 1947 में हुआ भारत और पाकिस्तान का बंटवारा भी शामिल है. निखिल आडवाणी इन्हीं कहानियों को सीरीज के रूप में लेकर आ रहे हैं. उनके प्रोडक्शन बैनर Emmay Entertainment तले ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ सीरीज को बनाया जा रहा है.