लोकसभा चुनाव अपने सुरूर पर है और ऐसे में हर पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में पांचवें चरण के मद्देनजर आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। हालांकि यहां भी स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के सवाल ने अरविंद केजरीवाल का पीछा नहीं छोड़ा। एक पत्रकार ने उनसे स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर सवाल किया। केजरीवाल ने माइक संजय की ओर दिया इस पर केजरीवाल ने माइक को संजय सिंह की तरफ कर दिया। तब उत्तर प्रदेश के आप प्रभारी संजय सिंह ने मामले में मोर्चा संभालते हुए कहा,
कि मणिपुर में करगिल सेनानी कि पत्नी को निर्वस्त्र किया गया, सैकड़ों महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई, भारत के प्रधानमंत्री चुप रहे। संजय सिंह ने आगे कहा, हजारों महिलाओं के साथ प्रज्जवल रेवन्ना ने दरिंदगी की, मां की उम्र की महिलाओं के साथ गंदगी की प्रधानमंत्री चुप रहे। संजय आगे बोले, ‘पहलवान बेटियां जब जंतर मंतर पर धरने पर थी तब स्वाति भी धरने पर बैठी थीं, उस वक्त पुलिस ने मालीवाल को मारा पीटा और घसीट कर ले गई। उस समय भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे। स्वाति आम आदमी पार्टी परिवार की हैं भाजपा इस पर राजनीति न करे।