अंडाल ब्लॉक के मदनपुर ग्राम पंचायत के धांडाडीह गांव में एक तृणमूल नेता पर लक्ष्मी भंडार को बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.घटना के संबंध में इलाके की महिलाओं ने आरोपी तृणमूल नेता के घर को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.घटना अंडाल थाना क्षेत्र के धांडाडीही गांव के बाउरी पाड़ा की है. आरोपी तृणमूल नेता गौतम गराई पर स्थानीय सूत्रों के अनुसार आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान समाप्त होने के बाद यह बात कही। आज सुबह धांडाडीही गांव निवासी व तृणमूल नेता गौतम गराई ने बाउरी पाड़ा की महिलाओं के लक्ष्मी भंडार को बंद करने की धमकी दी. गौतम ने महिलाओं से कहा कि वे जानता हैं कि आप किसे वोट दिया है।
इस लिए आप सभी की लक्ष्मी भंडार को बंद करवा दिया जायेगा यह धमकी महिलाओं को दिया. इसके बाद बाउरी पारा की सभी महिलाओं और पुरुषों ने आरोपी गौतम गोहाई के घर को घेर लिया और उस पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, जब आरोपी तृणमूल नेता गौतम गराई से पत्रकारों ने पूछा तो गौतम गराई ने कैमरे के सामने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि विरोध के चलते गौतम गराई ने आखिरकार माफी मांगी.तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मतदान के अगले दिन ही लक्ष्मी भंडार को बंद करने की धमकी दिया.