वीओ-हजारीबाग संसदीय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गया है।इसी क्रम में आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने रजरप्पा सीसीएल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।इस दौरान मंच में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल,विधायक सुनीता चौधरी सहित मौजूद एनडीए के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।सभा के दौरान हजारों की संख्या में आये कार्यकर्ताओं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपके द्वारा दिया
गया तीन सौ पार ने भारत को उन्नति के पथ पर अग्रसर कराया और काश्मीर से धारा 370 को समाप्त करते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया।आगे जहा की इस संसदीय चुनाव में चार सौ पार से पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर अपने मुख्य धारा में लाते हुए यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू करने के अलावा मथुरा और ज्ञानवापी में भव्य मंदिर बनवाते हुए भारत को विश्वपटल पर भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है इसके लिए हजारीबाग सहित झारखंड के सभी सीटों में भाजपा गठबंधन अपना परचम लहराएगा।साथ ही उन्होंने झारखंड सहित कांग्रेस शासित प्रदेशों के बारे में कहा की यहाँ लूट की खुली छूट है जनता त्रस्त है और घुशपैठिये और सत्ताधारी मस्त और भ्रष्ट है।