गर्मी के दिनों में AC की ठंडी हवा Arthritis के मरीजों के लिए मुसीबत बन रही है। गर्मी में AC की हवा जहां सुकून देती है, वहीं गठिया patient के लिए जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती है। इसकी वजह है chilled atmosphere में लगातार बैठने से खून का बहाव कम होना है। ऐसी स्थिति में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है।
जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए गर्मी का मौसम इधर कुआं, उधर खाई जैसा होता है। AC में रहे तो दिक्कत और ना रहे तो भी दिक्कत। क्योंकि गर्मी में पसीना ज़्यादा निकले तो नमी और उमस की वजह से भी joints pain हो जाता है। एक बार हड्डियां कमज़ोर हुईं तो शरीर के बाकी organs भी खतरे में आ जाते हैं। हार्ट, लंग, लिवर, आंखें ,किडनी की परेशानी बढ़ जाती है