
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में भारी बाढ़ ने तबाही मचाकर रख दी है. अब तक बचावकर्मियों ने कीचड़ में फंसे 50 से ज्यादा शवों को बाहर निकाला है. फिलहाल, अभी करीब 52 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है, मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि बचाव टीम कुछ इलाकों में अभी पहुंच नहीं पा रही है. मंगलवार को बचावकर्मियों ने नदियों और उजड़े गांवों के मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी रखी.
