वैश्विक कीमतें घटने से 34% बढ़ा पाम तेल आयात |

वैश्विक कीमतें घटने से 34% बढ़ा पाम तेल आयात |

वैश्विक स्तर पर कीमतें घटने से अप्रैल में भारत का पाम तेल आयात सालाना आधार पर 34.11 फीसदी बढ़कर 6.84 लाख टन पहुंच गया। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( Solvent Extractors Association of India ) ने मंगलवार को कहा, अप्रैल में भारत के कुल 13,04,409 टन खाद्य तेल आयात में पाम तेल की हिस्सेदारी 52 फीसदी रही। 

इसमें सूरजमुखी और सोयाबीन तेल का आयात 6,20,315 टन था। गैर-खाद्य तेलों सहित कुल वनस्पति तेल आयात पिछले महीने 26 फीसदी बढ़कर 13,18,528 टन पर पहुंच गया। यह एक साल पहले की समान अवधि में 10,50,189 टन था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *