पानसेमल क्षेत्र के एक रक्षक के खेत में सूअरों द्वारा मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाया गया। वही घटना जलगोन रोड के निकट स्थित एक कृषक के खेत में हुई है। वही पानसेमल के कृषक सौरभ खंडेलवाल ने जानकारी में बताया की 6 तारीख से उनके सुअर खेत में लगातार नुकसान कर रहे हैं जिसके बारे में उन्होंने नगर परिषद में शिकायत दर्ज करवाई थी साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है उनके अनुसार खेत में लगभग 70 से 80 हजार का नुकसान होना बताया जा रहा है। उन्होंने पुलिस थाने पर भी इसकी एफ आई आर दर्ज करवाई। वही लगातार हो रहे नुकसान के कारण वह परेशान है। साथ ही आसपास के खेतों में भी नुकसान होने की संभावना हो सकती है।
Posted inMadhya Pradesh