भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम- इंडिया (CERT-in) ने एक खतरे को लेकर वॉर्निंग जारी की. एजेंसी ने कहा कि Apple के iTunes और Google Chrome डेस्कटॉप एप्लीकेशन में एक वल्नरबिलिटीज (vulnerabilities) का पता चला है, जो एक प्रकार की कमजोरी होती है. इसका इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को चूना लगा सकते हैं.
CERT-In एजेंसी ने बताया कि विंडोज पर मौजूद Apple iTunes में वल्नरबिलिटी को डिटेक्ट किया है, जो CoreMedia के इंप्रोपर चेक की वजह से आया है. इसकी वजह से हैकर्स Apple iTunes यूजर्स को निशाना बना सकते हैं. यह काम हैकर्स रिमोटली कर सकते हैं. यह वल्नरबिलिटी विंडोज वर्जन 12.13.2 पर मौजूद Apple iTunes पर देखा है.