शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में हिन्दी विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान मे दिनांक 14.09.2022 को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अंजू सिंह द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन पीलीभीत के पूर्व जेल सुप्रीम टेंडर विजय सिंह की धर्मपत्नी डॉ० सुधारानी सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रही है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में कु० इफ्फ़त जहां ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाए जाने पर अपना ज़ोरदार भाषण प्रस्तुत किया । कु० अदिति और मानसी ने हिंदी के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हुए “हिंदी की जय जयकार करें-हिंदी की जय जयकार करें” कविता प्रस्तुत कर सभी में जोश भर दिया। कु० आकांक्षा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया। वहीं सलोनी और मानसी द्वारा भी मंत्रमुग्ध कर देने वाला बहुत ही प्यारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ राष्ट्र का गौरव भी है। इसे अपनाने में हमें गर्व होना चाहिए । नि:संदेह हिंदी समारोह हिंदी को राष्ट्रीय एकता के रूप में बढ़ावा देने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे आयोजनों से हिंदी समृद्ध होती है । उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में डॉ० सुधारानी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ । इस अवसर पर डॉ० भारती दीक्षित, डॉ० सुरेश कुमार जैन, डॉ० लता कुमार, डॉ० नीता सक्सेना एवं महाविद्यालय की छात्राओं सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थिति रहे।
Posted inuttarpradesh