प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 8:30 बजे बरेका गेस्ट हाउस से निकले और वीआइपी मार्ग डीरेका, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, लहुराबीर होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की।
इसके बाद वह क्रूज से नमो घाट के लिए रवाना हुए। वाराणसी के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए मोदी नमो घाट पर सड़क मार्ग से वापस चौकाघाट-लहुराबीर होते हुए काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वापस मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकव दाखिल किया। नामांकन के बाद वह वापस चौकाघाट-तेलियाबाग होते हुए सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन को संबोधित करने पहुंचे।