बिजली विभाग की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा , जा सकती थी कई जाने, जी हां जनपद का सबसे व्यस्ततम चौराहा सुभाष चौक ,जहां पर आवागमन और भीड़भाड़ देर रात तक थमता नहीं है वहा बिजली के तारों में स्पार्किंग का वीडियो सामने आया है, और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ,जिस स्थान पर चिंगारियों की बरसात हो रही थीं उसके नीचे से चार पहिया वाहनो समेत पैदल और बाइके गुज़र रहे थे, अगर तार टूट कर गिर जाता तो व्यस्ततम चौराहे पर बड़ा हादसा हो जाता और लगभग सैकड़ो की जान चली जाती,सुभाष चौक से समीप रोडवेज है बस स्टैंड व चौराहे पर संचालित कई प्रतिष्टित दुकानें है,जब बिजली विभाग अपने सरकारी दफ्तर के आसपास की व्यवस्था चौबंद नही रख सकता तो जिले का तो भगवान ही मालिक है ,जबकि कल कचहरी के समीप खुले में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हुई थी, और उस मृतक को विधुत विभाग ने मृत घोषित किया था ,कल की हुई थीं किरकिरी सोचने की बात यह है की आखिर कब जागेगा विधुत विभाग , कब मिलेगी जर्जर पुराने तारो से मुक्ति।
Posted inuttarpradesh