प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किए . प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. 5,000 से अधिक ‘मातृशक्तियां’ (महिलाएं) प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल हुईं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री और विधायक भी इस कार्यक्रम में भाग लिए. रोड शो में वंदे भारत ट्रेन का मॉडल लहराते दिखे समर्थक पीएम मोदी के रोड शो में समर्थकों का उत्साह नजर आ रहा था
ढाई घंटे से रोड शो जारी था , लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही थी. सड़क के दोनों ओर लोगों की उत्साही भीड़ जुटी हुई थी . इसी बीच कई युवा समर्थक वंदे भारत ट्रेन का मॉडल भी लहराते नजर आए. जब पीएम मोदी का रथ उनके सामने से गुजरा तो पीएम ने उनका अभिवादन किया. फोटो क्लिक करते- वीडियो बनाते दिख रहे लोग, ‘हमार काशी-हमार मोदी’ के लग रहे नारे पीएम मोदी के रोड शो में लोग फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे थे. इस मेगा रोड शो में हर उम्र के लोग मौजूद थे. बच्चों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा था. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भीड़ काफी जद्दोजहद करती भी दिख रही थी . जो लोग सड़कों पर थे. वह एक-दूसरे से आगे निकल कर पीएम मोदी को देखने की कोशिश कर रहे थे. वहीं घरों की ऊंची छतों पर भी लोग जुटे हुए थे.