केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय गर्रीकलाँ का होनहारनमेधावी एवं सफल छात्र रितिक कुमार राणा पिता बालमुकुंद राणा ग्राम पतरा खुर्द निवासी ने झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित आकांक्षा परीक्षा में सफलता हासिल किया! रितिक कुमार राणा केरेडारी प्रखंड में प्रथम स्थान एवं हजारीबाग जिला में चौथा स्थान और पूरे झारखंड में 227 सफल छात्र-छात्राओं में रितिक 60वां स्थान प्राप्त किया है! इस सफलता पर रितिक ने उच्च विद्यालय गर्रीकलाँ का नाम रोशन किया साथ ही साथ केरेडारी प्रखंड एवं हजारीबाग जिला का भी नाम रोशन किया!
अपने सफलता का श्रेय रितिक ने अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है! बता दे कि आकांक्षा परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मेडिकल इंजीनियरिंग और क्लाइंट की परीक्षा देनी पड़ती है ,जिसमें रितिक इंजीनियर सेक्टर को पसंद किया और उसमें बहुत अच्छी कामयाबी हासिल किया ! इस मौके पर उपस्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम जीवन महतो एवं उपस्थित सभी शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर रितिक का अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं! रितिक का उद्देश्य भारत का ही नहीं विश्व का एक सफल इंजीनियर बनना है ! इस मौके पर उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर मो नजामुद्दीन सुनीता कुमारी प्रमोद कुमार पांडे उपेंद्र कुमार पटेल लक्ष्मण कुमार राणा कुसुम कुमारी प्रियंका कुमारी मिश्रा सहदेव सिंह मिथिलेश कुमार प्रमोद कुमार धनेश्वर कुमार सुरेंद्र विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे!