लोकसभा चुनाव को लेकर भभुआ मे नामांकन किया जा रहा है। इसी क्रम मे सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। वही उन्होंने कहा कि सासाराम मे 10 वर्ष तक चुनाव जीत कर जो लोग सत्ता में रहे उनके द्वारा क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं किया गया। इस बार भारी मतों से विजय होगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करुंगा। वहीं उन्होंने कहा कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से जिस पार्टी की जीत होती है केंद्र मे उसी की सरकार बनती है।
इस बार सासाराम की जनता इतिहास बदलेगी और केंद्र मे महागठबंधन की सरकार बनेगी। महागठबंधन की सरकार बनेगी तो देश से मंहगाई और बेरोज़गारी दूर होगी। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं जहां उन्हें उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता है और बहुत से लोग आते जाते समय ट्रेन में हादसे का शिकार हो जाते है। इसलिए महागठबंधन की सरकार की पहली प्राथमिकता बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना और महंगाई पर लगाम लगाना होगा।